जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर ग्राम सभा पगार छपरा में दिपावली के दिन साम के समय मे भाजपा से दो बार विधायक रहे भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता श्री नारायण उर्फ भुलाई भाई का 111 साल की उम्र में दीपावली के दिन उनका निधन हो गया बताया जा रहा है कि उन्होंने शाम को 7:00 बजे अंतिम सांस ली कप्तानगंज के ग्राम सभा पगार छपरा में उनके आवास पर निधन हुआ उनका असली नाम श्री नारायण था लेकिन वह भुलाई भाई के नाम से काफी मशहूर थे सोमवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी
जिसके बाद उनको पगार छपरा स्थित घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था जोकि वह दो बार विधायक रहे हैं भुलाई भाई भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ काम भी कर चुके हैं।जो कि उनका निधन हो गया और अंतिम संस्कार कोटिया घाट पर हुआ। और पुरा जनपद में शोक की लहर है।
इस शोक के अवसर पर कुशीनगर सांसद विजय दुबे, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गोसेवा आयोग के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अतुल सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फुल बदन कुशवाहा,पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सदस्य कुंवर आरपीएन सिंह, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, हाटा विधायक मोहन वर्मा, विधायक पीएन पाठक, पूर्व सांसद राजेश पांडेय, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि, पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव, रामकोला थाना प्रभारी आनंद गुप्ता,भाजपा नेता आशुतोष गोविन्दराव गोलू बाबू, ने दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।