जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिन बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 20 विक्रमादित्य नगर में डीएम व एसपी ने आगामी त्यौहार छठ पूजा के अवसर पर छठ घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 20 विक्रमादित्य नगर खेतान मिल के के छठ घाट पोखरा का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से मनाने के संबन्ध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि छठ पूजा स्थलों एवं घाटों पर प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद, तहसील, ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात किया गया हैं।
अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा और बीडीओ का दायित्व निर्धारित करते हुए निर्देशित किया गया है कि पूजा स्थल,घाटों पर लाइट व्यवस्था, पेयजल, पोखरा, बैरिकेडिंग, घाटों के निकट गोताखोर आदि बुनियादी सुविधाओ व अन्य समुचित व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने छठ पूजा स्थल का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश सभी संबंधित को दिये गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में लाइटें, गहरे पानी से बचाव हेतु बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था सहित होने वाले भीड़ के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किए। इस अवसर पर मौके पर कार्यरत कर्मियों से भी वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली गई।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने निरीक्षण दौरान छठ पूजा स्थलों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के निर्देश देते हुए कहा की छठ पूजा स्थलों की सतत निगरानी की जाएगी। छठ घाटों पर एवं उसके नजदीक एवं आवश्यकतानुसार तिराहे, चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करने व ट्रैफिक की व्यवस्था हेतु पूर्व से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश संबंधित को दिए।