दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय से सचिव श्री महेंद्र सिंह रघुवंशी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य की योनि में जन्म लेने वाला एक गुणी होता है भारत भूमि में जन्म लेने वाला दो गुणी होता है।
सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने बाला तीन गुणी होता है, और विद्या भारती के विद्यालयों में संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त करते हुए जो देश हित कार्य करते हुए समाज में विशिष्ट स्थान प्राप्त करते हैं उन्हें चार गुणी कहा जाता है। विद्या भारती शिक्षा और संस्कार के साथ-साथ बालक के सर्वांगीण एवं समग्र विकास पर जोर देते हुए भारत के भविष्य को गढ़ती है।
आज हमें यह बताते हुए बाद गर्व महसूस होता है कि सरस्वती शिशु मंदिरों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं देश के सभी क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन होकर भारत मां की सेवा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से पधारे खेलकूद विभाग के क्षेत्रीय संयोजक श्री मनीष जी वाजपेई ने बताया कि इस अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में वू-शू, थांगता, सेपक-टकरा एवं सॉफ्ट टेनिस में संपूर्ण भारत से आए हुए 382 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एस.जी.एफ.आई में सहभागिता करने वाले विभिन्न राज्यों की साथ-साथ विद्या भारती को भी एक राज्य का दर्जा प्राप्त होता है
जिससे विद्या भारती के भैया-बहिन एस.जी.एफ.आई में विद्या भारती की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।
अध्यक्षता कर रहे शिवपुरी विभाग के विभाग समन्वयक श्री गुरुचरण जी गौड़ ने भी सफल भैया- बहनों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए असफल भैया- बहनों से कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी है
निश्चित ही तुम्हारे परिश्रम में कुछ कमी रह गई होगी मुझे विश्वास है कि अगली प्रतियोगिताओं में आप सभी गोल्ड मेडल जरूर प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करोगे।
इसके पश्चात सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ दतिया के प्राचार्य एवं केशव बाल विकास समिति भरतगढ़ दतिया के प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता ने संपूर्ण देश से आए हुए भैया- बहनों तथा संरक्षक आचार्य/ दीदी, निर्णायकों, पत्रकार बंधु एवं आचार्य परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रबंध प्रमुख डॉ ब्रह्मदत्त श्रीवास्तव बुंदेला नगर के प्राचार्य श्री कपिल तांबे जी, श्री सौरभ उपाध्याय भांडेर प्राचार्य तथा अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य में श्री यशवंत सिंह कौरव, श्री ऋषि कुमार पांडे, श्री सुनील श्रीवास्तव एवं खेल शिक्षक अमृत सिंह गुर्जर,संग्राम सिंह यादव तथा विद्यालय के आचार्य परिवार के साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए।