¶¶अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने कामधेनु गौ-अभ्यारण सालरिया में गोपाष्टमी पर्व पर गौमाता का पूजन किया। ¶¶
कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 09 नवंबर। प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान शनिवार कामधेनु गौ-अभ्यारण्य सालरिया जिला आगर-मालवा में एक वर्षीय वेदलक्षणा गौ-आराधना महोत्सव अन्तर्गत गोपाष्टमी व गौ छप्पन भोग महोत्सव में में शामिल हुए।
मंत्री श्री चौहान ने मंत्रोच्चार के साथ गौमाता व गोपालक का पूजन किया तथा गौ भोज करवाया, गौ पालक उपहार भी भेंट किए।
मंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की मुझे मेरे जीवन में इतनी बड़ी गौ-शाला देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, गौ अभ्यारण्य में एक वर्षीय वेदलक्षणा महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जो हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि भविष्य में आगर मालवा धार्मिक पर्यटन के रूप मे विकसित होगा।
प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्रीजी से यहा कि सड़क के निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए निवेदन करूंगा। साथ ही अलीराजपुर जिले में भी इसी तरह अच्छी गौ शाला बनाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक आगर श्री मधु गहलोत, जिला अध्यक्ष श्री चिन्तामण राठौर, जनप्रतिनिधि श्री ओम मालवीय, दिनेश परमार, श्री माखनसिह, श्री दिलीप सकलेचा, श्री भैरूसिह चौहान, श्री सोनू गहलोत, श्री किशोर सिंह,श्री कैलाश नारायण बजाज, श्री मुकेश हरदेनिया, प्रशानिक अधिकारी कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, एसपी श्री विनोद कुमार सिंह, एसडीएम श्री सर्वेश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।