शाजापुर से मिनी ट्रक चुराने वाले दो आराेपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने राजस्थान में चोरी का वाहन छिपा दिया। पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने जांच के दौरान 100 सीसीटीवी चेक किए, तब आरोपियों तक पहुंच सकी।
कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि श्याम सौराष्ट्रीय (33) पिता रामलाल सौराष्ट्रीय साल निवासी हाट मैदान ने कोतवाली में रिपोर्ट की थी। 21 अक्टूबर 2024 की रात लोडिंग गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीजी 2586 हाट मैदान में पार्क की थी। दूसरे दिन लोडिंग गाड़ी नहीं दिखी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया।
घटना स्थल से जावरा तक पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी चैक किए।
पुलिस ने दो संदिग्ध लड़कों की जानकारी मिली। इनकी पहचान फिरोज (29) पिता हमीद खान निवासी राजीव रतन कॉलोनी उज्जैन और जुबेर (21) पिता जाकिर खान निवासी उज्जैन के रूप में हुई। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी कबूल कर ली। लोडिंग वाहन को राजस्थान के निम्बाहेड़ा में छिपा दिया।