ओबेन इलेक्ट्रिक ने ओबेन रोर EZ इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि बाइक का टॉप मॉडल फुल चार्ज पर 175km की रेंज देता है। बाइक सिर्फ 45 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ने इलेक्ट्रिक बाइक को तीन वैरिएंट में पेश किया है, जिनमें अलग-अलग बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेंगे।
बाइक की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम 89,999 रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 1.09 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। ग्राहक 2,999 रुपए का बुकिंग अमाउंट देकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर बाइक बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि टेस्ट राइड और डिलीवरी तुरंत अवेलेबल है।