कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ संवाददाता जिला देवास सोनकच्छ।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री नागर चित्तौडा समाज का दिपावली के अवसर पर आयोजित होने वाला अन्नकुट महोत्सव, रविवार को समाज अध्यक्ष ललीत गुप्ता के मार्गदर्शन में हर्षोल्हास के साथ संपन्न हुआ। समाज धर्मशाला में आयोजत महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर व मंदिर में विराजित भगवान श्रीराम दरबार की प्रतिमाओं सहित अन्य देवी देवताओं का विशेष श्रृंगारकर उन्हे 56 भोग लगाया।
पश्चात नगर व अन्य स्थानों से पधारे समाज बंधुओ ने धुमधाम से महाआरती व पूजा अर्चनाकर भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस वर्ष प्रथम आरती-पूजा, मंदिर परिसर व प्रतिमाओं की सजावट व भोजन प्रसादी की व्यवस्था का सौभाग्य समाजसेवी स्व.श्री ख्यालीराम मेहता के पुत्र औमप्रकाश मेहता परिवार को प्राप्त हुआ था। यहा अन्य लोगों के साथ मुख्यरुप से समाज के श्री बांकेबिहारी मित्र मंडल सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। इस वर्ष मंदिर में विराजित भगवान भोलेनाथ जी का भी विशेष श्रृंगार किया गया।