काशिफ निसार द्वारा निर्देशित और ज़फर मैराज द्वारा लिखित काबली पुलाव 8 नवंबर से भारतीय समयानुसार रात 8 बजे जि़न्दगी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है!इंदौर, नवंबर 2024: जब सभी को लगा कि त्यौहारों का सीजन खत्म हो चुका है,
तब जि़न्दगी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बहु-प्रतीक्षित और समीक्षकों द्वार प्रशंसित पाकिस्तानी रोमांस ड्रामा में से एक काबली पुलाव की स्ट्रीमिंग शूरू कर दी है।
इसका प्रसारण 8 नवंबर, 2024 से हर मंगलवार एवं शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगा।
सीमापार की कहानियों को समर्थन देने वाली ज़िन्दगी की यह पहल कला की विविधता और स्वतंत्रता को बढ़ावा देती है। इस नई पेशकश ने दर्शकों को एक और खास जश्न का मौका दिया है।
यह सीरीज बड़ी खूबसूरती से प्यार, सांस्कृतिक धरोहर और भावनात्मक गहराई के विषयों का ताना-बाना बुनती है। इसकी बेहतरीन कहानी दर्शकों को आखिरी मिनट तक रोमांचित करती है। पाकिस्तानी समाज के जीवंत परिदृश्य में ‘काबली पुलाव’ में दो लोगों का सफर दिखाया गया है।
हाजी मुश्ताक और बरबीना, जिनकी भूमिकाएं क्रमश: मोहम्मद एहतेशामुद्दीन और सबीना फारूक ने निभाई हैं। दोनों किरदारों की पृष्ठभूमि काफी अलग है। उनकी जि़न्दगियों का आमना-सामना एक पेचीदा प्रेम कहानी में होता है, जो जुनून, बलिदान और मार्मिक क्षणों से भरी है।
‘काबली पुलाव’ एक अनूठी और भावुक कर देने वाली सीरीज है, जिसे जि़न्दगी डीटीएच पर रिलीज होने के वक्त अपने शानदार निर्देशन, लेखन और अभिनय के लिये बड़ा प्यार और तारीफ मिल चुकी है।
‘काबली पुलाव’ शरणार्थियों पर केन्द्रित है और महिला किरदारों को सशक्त करते हुए अब जि़न्दगी के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हो रही है। इस शानदार कृति को देखने के लिये सारे प्रशंसक और दर्शक फिर से आमंत्रित हैं। इसका हर एपिसोड दर्शकों को निश्चित तौर पर उस दुनिया में ले जाएगा, जहाँ प्यार की कोई सीमा नहीं है।
और मानवीय सम्बंध उन अंतरों को मिटा देते हैं, जिनके कारण हम अक्सर बंट जाया करते हैं। ‘काबली पुलाव’ में सबीना के साथ काम कर रहे और हाजी मुश्ताक की भूमिका निभा रहे मोहम्मद एहतेशामुद्दीन ने बताया, ‘’इस शो को जो प्यार मिला है।
वह कहानी कहने की उस कला का सबूत देता है, जो भौगोलिक सीमाओं को पार कर सकती है और मुझे ‘काबली पुलाव’ में काम करने तथा हाजी मुश्ताक की भूमिका निभाने पर बड़ा गर्व है। यह शो एक रोमांटिक ड्रामा का सटीक उदाहरण है।
और उन मुश्किलों पर रोशनी डालता है, जिनका सामना विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों से आने वाले लोग एक-दूसरे को समझने के दौरान करते हैं। मैं उत्साहित हूँ कि जि़न्दगी हमें ‘काबली पुलाव’ के जरिये एक बार फिर अपने प्रशंसकों से रूबरू होने का मौका दे रहा है।
इसकी स्ट्रीमिंग उनके यूट्यूब चैनल पर हो रही है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुश हूं।’’ ज़ी जि़न्दगी का यूट्यूब चैनल देखते रहिये और 8 नवंबर 2024 से ‘काबली पुलाव’ की स्ट्रीमिंग का आनंद उठाईये