जबलपुर में एक युवक को साइबर ठगों ने घर में दो घंटे कैद रखा। उन्होंने कॉल कर कहा कि तुम पोर्न वीडियो देखते हो। तुम्हारे खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत हुई। पुलिस तुम्हें गिरफ्तार करने पहुंच रही है।
ठगों ने केस की फाइल बंद करने के लिए ऑनलाइन पैसे मांगे। घबराए युवक ने करीब 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।मामला शुक्रवार का है।
पीड़ित युवक पवन कुमार(23) सैलून कर्मी है। सैलून संचालक उसे लेकर डीआईजी के पास लेकर पहुंचे थे। उन्होंने साइबर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद शनिवार को पीड़ित के बैंक खाते को होल्ड करा दिया गया है। जिस-जिस खातों में पैसे ट्रांसफर हुए है, पुलिस उन खातों की जानकारी के लिए बैंक अधिकारियों से संपर्क कर रही हैं।
हैलो, मैं भोपाल पुलिस से बोल रहा हूं। तुमने एक पोर्न साइट पर वीडियो देखी है और किसी लड़की से बात की है। तुम्हारे खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज की गई है। कुछ ही देर में तुम्हारे पास पुलिस पहुंचने वाली है।इस तरह फंसाते हैं
साइबर ठगसाइबर सेल प्रभारी नीरज नेगी ने बताया कि ठग मनी लॉन्ड्रिंग या आतंकी फंडिंग का आरोप लगाकर डराने की कोशिश करते हैं। ये ठग अक्सर सुबह 6 से 7 बजे के बीच कॉल करते हैं, जब व्यक्ति नींद में होता है। आरोपी पहले फोन में धमकी नहीं देते, सिर्फ भूमिका तैयार करते है। जब धीरे-धीरे बात आगे बढ़ती है, तो डराना शुरू कर देते है।