प्रमुख बाजारों एवं मार्गों से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में व्यापार मंडल एवं फेरीवालों के साथ वार्ता कर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर समुचित कार्यवाही के डीएम ने दिए निर्देश
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व विभाग से सम्बन्धित) के महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता बिन्दुओं एवं कर-करेत्तर, राजस्व वसूली (विद्युत देय, व्यापार कर, आबकारी आदि) की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
डीएम ने A+, और A रैंकिंग प्राप्त करने वाले विभागाध्यक्षों के कार्यों की सराहना की साथ ही जिन विभागों की रैंकिंग B एवं C, ई थी, उन्हे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण काम कराते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के साथ साथ ग्रेडिंग एवं रैंकिंग सुधारने के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन से जुड़ी जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं एवं परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।
अक्टूबर माह में जनपद कुशीनगर की रैंकिंग राजस्व एवं विकास कार्यों में सम्मिलित रूप से (3) तृतीय, राजस्व से संबंधित कार्यों में 7 वीं रही है, इसलिए सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें कि किसी अधिकारी की शिथिलता या लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित नहीं हों। पूरी तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करने की आवश्यकता है।
जिन विभागों का लक्ष्य नवंबर में निर्धारित है या जो आवेदन आपके विभागीय पोर्टल पर आवेदकों के लंबित उन्हे शीघ्र माह के अंत तक या समयांतर्गत निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि सितंबर माह की रैंकिंग के अंतर्गत औषधि खाद्य नमूना एवं कृत कार्यवाहियों के अंतर्गत, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मंडी आय, औषधि विक्रय लाइसेंस, सरकारी कर राजस्व समेकित, सी , प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में सी ग्रेड की रेटिंग प्राप्त हुई है।
राजस्व विभाग के अंतर्गत भू आवंटन, वसूली प्रमाण पत्र, स्वामित्व डैशबोर्ड, डिजी शक्ति आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग, लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति ग्रेड बी नामांतरण में ग्रेड डी रैंक प्राप्त हुई है ।खनन विभाग के प्रवर्तन कार्यवाहियों के अंतर्गत, राज्य कर विभाग के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष संग्रह में , आबकारी उत्पन्न राजस्व बनाम संग्रह के अंतर्गत ग्रेड ई रैंक प्राप्त हुई, जो कि किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है।
अपेक्षित सुधार कर सभी कार्यों में ग्रेड में सुधार करें।कर करेत्तर , राजस्व वसूली की समीक्षा के अंतर्गत परिवहन विभाग, मंडी, आबकारी विभाग, खनन विभाग, स्टांप रजिस्ट्रेशन विभाग, के वार्षिक लक्ष्य, क्रमिक लक्ष्य, गत वर्ष के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली, वर्तमान लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व संग्रहण की स्थिति, प्रवर्तन कार्यवाहियों, पकड़े गए वाहनों की संख्या, अवैध शराब पकड़ने की स्थिति में किए गए एफ आई आर, तथा अन्य प्रवर्तन कार्यों की जानकारी लेते हुए।
उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया कि नवंबर माह के अंत तक राजस्व संग्रहण में सुधार परिलक्षित होनी चाहिए, तथा लक्ष्य के सापेक्ष सभी अधिकारी टारगेट शत प्रतिशत हासिल करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता परिलक्षित नहीं होनी चाहिए।
प्रमुख चौराहों व मार्गों पर यातायात प्रबंधन और अतिक्रमण के दृष्टिगत हुई महत्वपूर्ण बैठक
तत्पश्चात जनपद के प्रमुख बाजारों एवं मार्गों से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में सभी पुलिस प्रशासन एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों संग बैठक की गई। जिलाधिकारी ने प्रमुख बाजारों एवं मार्गों से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में व्यापार मंडल एवं फेरीवालों के साथ वार्ता कर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही के निर्देश प्रशासन,पुलिस एवं नगर निकायों के अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि व्यापारी बंधुओं से तथा वेंडर्स से वार्ता तथा समन्वय करें। कार्ययोजना के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही भी करें ताकि सड़कों की पटरियों एवं प्रमुख हाटों और बाजारों के साथ साथ मार्गों एवं चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित किया सकें।
समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, डीएफओ श्री वरुण , समस्त उप जिलाधिकारीगण, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, समस्त ई ओ, जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका, आबकारी निरीक्षक, विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारीगण लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !