पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये नाबालिक बालिका को अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले एवं बलात्कार करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 09/11/24
को फरियादिया निवासी देवगाँव ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 29/10/24 को उसकी लडकी मजदूरो के साथ भुट्टा तोडने के लिये ग्राम बरखेडा गयी थी जो शाम तक घर पर वापस नही आयी जिसकी तलाश आसपास एवं रिस्तेदारी मे किया कोई पता नही चला।
जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलकार भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 547/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इसी प्रकार दिनाँक 15/11/24 पीडिता फरियादिया निवासी रेहटी ने रिपोर्ट किया कि मेरे पडोसी निखिल चौहान पिता मंगल सिंह चौहान निवासी पटवा कालोनी रेहटी मुझ से बहला फुसलाकर दोस्ती कर ली औऱ मुझे प्रथम बार शासकीय कन्या स्कूल रेहटी से निखिल चौहान स्कूटी पर बैठाकर मामा होटल सलकनपुर रोड पर 08/08/23 को ले गया।
औऱ होटल के कमरे में ले गया औऱ मेरी इच्छा के विरुध्द दो बार शारीरिक संबंध (बलात्कार) किया इसके बाद मुझे डरा धमकाकर कई बार उसी होटल जाकर शारीरिक संबंध दिन में बनाये औऱ मेरी फोटो भी खींच ली औऱ बोला मेरे कहे नुसार तुम नही आओगी तो फोटो वायरल कर दूंगा ।
मोबाईल पर उसने अश्लील मैसेज और फोटो भेजी और गाली लिखकर भेजी बोला तथा जाति का बखान किया शादी नही करने पर मझे व मेरे परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी, जब मेरा भाई प्रद्यूम भिलाला ने जब निखिल के घर जाकर समझाया तो उसका पिता मंगलसिंह चौहान ने जान से मारने की धमकी दी।
, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 556/24 धारा 376(2)(n),506,34 भादवि,5/6 प़ॉक्सो एक्ट,3(1)(xii),3(2)(v) sc/st Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग,एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा अपराध क्रमांक 547/24 में उनि महेशसिंह धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित की ।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से आरोपी राजेश बारेला निवासी सेमलीखेडा व करन बारेला निवासी तालपुरा के कब्जे से नाबालिक बालिका को चीच थाना भैरून्दा से दस्तयाब कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
इसी प्रकार अपराध क्रमांक 556/24 में उनि नंदराम अहिरवार के नेतृत्व में टीम गठित की । प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना से आरोपी निखिल चौहान व मंगल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया ।दोनों अपराधों में निम्न
आरोपी गिरफ्तार हुए:-
1 राजेश पिता रमेश बारेला निवासी सेमलीखेडा थाना उदयपुर जिला देवास
2 करन पिता मोतीराम बारेला निवासी तालपुरा थाना बुदनी जिला सीहोर
3 निखिल पिता मंगलसिंह चौहान निवासी पटवा कालोनी रेहटी थाना रेहटी जिला सीहोर
4 मंगलसिंह पिता नन्नूसिंह चौहान निवासी पटवा कालोनी रेहटी थाना रेहटी जिला सीहोर
सराहनीय भूमिका-
¶¶उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेशसिंह धुर्वे, उनि नंदराम अहिरावर, आर.सुबोध सिंह, आर. विकाश नागर, आर. प्रवीण सोलंकी, आर. आमीन, मआर. मनीषा वर्मा, मआर. निकिता सेनिक अनोखीलाल, सेनिक चन्दर सिंह, सेनिक प्रभूदयाल की सराहनीय भूमिका रही ।¶¶
और अधिक पढ़ें – NFR Recruitment 2024 : रेलवे में 5647 पदों पर निकली भर्ती अब 15 से 24 वर्ष के Candidates भी कर सकते है अप्लाई ,10 वीं पास को मौका !
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !
और अधिक पढ़ें – ONGC Recruitment 2024 : ONGC लिमिटेड कंपनी में अप्रेंटिसशिप की नई भर्ती (No Exam) इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन