राजगढ 19 नवम्बर, 2024 कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जन्म-मृत्यु विवाह पंजीयन हेतु लोक सेवा केन्द्र पर लोक सेवा गारंटी अंतर्गत समय सीमा से बाहय होने से लोक सेवा अधिनियम 2010 के तहत शास्ती द्वितीय अपीलिय अधिकारी के अधिकारों का प्रयोग।
करते हुए 25 पंचायत सचिवों पर शास्ति अधिरोपित की गई। जिन पंचायत सचिवों पर शस्ति अधिरोपित की गई है, उनमें श्री नारायणसिंह गुर्जर पंचायत सचिव न्यूयाहेडी जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ पर 2000 रूपये, श्री फतेहसिंह मकवाना को पंचायत सचिव हुलहेडी पर 1500 रूपये, श्री चन्दरसिंह रूहेला पंचायत सचिव
आंकहेडी पर 1000 रूपये, श्री हरिसिंह रूहेला पंचायत सचिव रामगढ़ पर 1000 रूपये, श्री श्याम मीणा पंचायत सचिव सुकली पर 1000 रूपये, श्री शिवलाल वर्मा पंचायत सचिव गादिया पर 1000 रूपये, श्री महेश करोसिया पंचायत सचिव निपान्यातुला पर 5000 रूपये, श्री मदनलाल पंचायत सचिव पड़ाना पर 5000 रूपये, श्री कालुराम रूहेला पंचायत सचिव पाडल्या आंजना पर 4500 रूपये, श्री राधेश्याम राजपुत पंचायत
सचिव चाटक्या पर 3000 रूपये, श्री देवकरण मीणा पंचायत सचिव धनोरा पर 5000 रूपये, श्री बाबूलाल मालवीय पंचायत सचिव डिगवाड़ पर 5000 रूपये, श्री फूलसिंह नागर पंचायत सचिव डोबड़ा जमीदार पर 2750 रूपये, श्री कैलाश बाबू शर्मा पंचायत सचिव बाबल्दी पर 1250 रूपये, श्री मनोहर सिंह चौहान पंचायत सचिव कांकरिया पर 5000 रूपये, श्री
घीसुलाल वर्मा पंचायत सचिव आमगढ़ा पर 1500 रूपये, श्री शिवराज सिंह चौहान पंचायत सचिव लाटाहेड़ी पर 2750 रूपये, श्री बाबूलाल मालवीय पंचायत सचिव हालुहेड़ी कलां पर 4000 रूपये, श्रीलाल नागर पंचायत सचिव छापरा पर 2750 रूपये, श्री रामचन्द्र नागर पंचायत सचिव धामन्दा पर 3000 रूपये, श्री सुरेश कुमार
जैन पंचायत सचिव ब्यावरामांडु पर 2750 रूपये, श्री पुखराज नागर पंचायत सचिव पाडल्यामाता पर 4500 रूपये, श्री गजराजसिंह रूहेला पंचायत सचिव सराली पर 5000 रूपये, श्री दिनेश परमार पंचायत सचिव मंग्याखेडी पर 3500 रूपये तथा श्री मदनलाल सौराष्ट्रीय पंचायत सचिव डोबडाजोगी पर 2750 रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है।
यह भी पढ़े – Rajgarh Tourist Spots : जानिये राजगढ़ घूमने के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में !
यह भी पढ़े –Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये ! / Car Under 5 Lakh: 5 लाख रुपये से कम में खरीदें ये कारें