दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत मुख्य सचिव म.प्र. शासन की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यपालिक समिति की
बैठक में लिए गए निर्णय एवं मध्य प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय भोपाल के परिपालन में मध्यप्रदेश के समस्त जिलों तथा जिलों के अंतर्गत आने वाले समस्त तहसीलों में प्राकृतिक एवं मानव जानित आपदाओं के दौरान
विभिन्न विभागों ऐजेंसियों के संसाधनों का एकीकृत प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत राहत खोज एवं बचाव कार्यो का संपन्न करने हेतु जिला तथा तहसील स्तर पर घटना प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है। साथ ही उनके दायित्वों का निर्धारण किया गया है।
घटना प्रतिक्रिया टीम (IRT) जिला स्तरीय इंसिडेंट रिस्पोंस टीम में जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए उनमें जिम्मेदार अधिकारी के रूप में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन मो. 9425489644, इंसिडेंट कमांडर
के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव मो. 9425729394, उप इंसिडेंट कमांडर के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट नीरज शर्मा, मो. 9826248644, नोडल आफिसर डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार मो. 9893582817, सूचना एवं मीडिया अधिकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी
निहारिका मीना मो. 8319104881, संपर्क अधिकारी डिप्टी कलेक्टर (प्रोटोकाल) भूमिजा सक्सेना मो. 8839047987, सुरक्षा अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील शिवहरे मो. 9404541300 होंगे।इसी प्रकार ऑपरेशन सेक्शन प्रमुख के रूप में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा मो.
8527387878, स्टेजिंग एरिया मैनेजर प्लाटून कमांडर एसडीईआरएफ अशीष ऋषिश्वर मो. 9009820405, प्राकृतिक आपदाएं डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होमगार्ड एसडीईआरएफ जितेन्द्र त्रिपाठी मो. 9826492980, स्वास्थ्य जैविक संबधी आपदाएं जिला चिकित्सा
अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले मो. 8103302541, मानव निर्मित आपदाएं जिला अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र कौल मो. 9770666318, पशु प्रेरित रोग संबधी आपदाएं जिला पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.दास मो. 9425572337, वन अग्नि संबधी आपदाएं जिला वन अधिकारी मोहम्मद माज मो. 7838554571, ट्रांसपोर्टेशन ब्रांच जिला परिवहन अधिकारी स्वाति
पाठक मो. 7970224897, योजना सेक्शन प्रमुख चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर नागेन्द्र गुर्जर मो. 8103302562, संसाधन यूनिट हेड डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार मो. 9893582817, स्थिति यूनिटहेड भू अभिलेख अधीक्षक पूजा माबई मो. 9074887375, पलेखन यूनिट हेड
जिला योजना अधिकारी एसएस सिसोदिया मो. 9826733118, विनियोजन यूनिट हेड डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार मो. 9893582817, लॉजीस्टिक सेक्शन प्रमुख जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी एमएल मालवीय मो. 8989450122, संचार यूनिट हेड एसडीओपी समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,
मेडीकल यूनिट हेड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले मो. 8103302541, फूड यूनिट हेड डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार मो. 9893582817, सुविधा प्रदाय यूनिट हेड कार्यपालन यंत्री कार्यपालन यंत्री मो. 9826207654, सुविधा इकाई प्रमुख लोक निर्माण विभाग लोक निर्माण विभाग,
ग्राउंड सहयोग यूनिट हेड डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना मो. 8839047987, टाइम यूनिट हेड भू-अधीक्षक राजस्व विभाग, पूजा माबई मो. 9074887375, प्रोक्योरमेंट यूनिट हेड डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार मो. 9893582817 शामिल है। तहसील स्तरीय इंसिडेंट रिस्पोंस टीम का दायित्व जिम्मेदार अधिकारी के रूप में समस्त
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ऋषि कुमार सिंघई मो. 9630130255, संतोष तिवारी मो. 9926889334, अशोक अवस्थी मो. 9893822950 इसिडेंट कमांडर के रूप में तहसीलदार समस्त तहसीलदार शामिल है।