कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 26 नवम्बर /पी.एम.श्री शासकीय हाई स्कूल पालखेडी में संविधान दिवस के अवसर पर बेहद ही प्रेरणास्पद एवं अभिनव आयोजन हूआ। जिसके मुख्य अतिथि उपसंचालक कृषि श्री विजय कुमार चौरसिया, मुख्य वक्ता सामाजिक न्याय अधिकारी श्री राजू अहिरवार, अध्यक्षता पी एम श्री प्राचार्य केसी मालवीय के मार्गदर्शन में उमंग और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा संविधान एवं संविधान निर्माता डॉ भीमरावराम जी अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। पीएम श्री एकीकृत शाला के प्राथमिक विभाग के नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा संविधान की विशेषताओं कि खुबसुरती अपने रिकॉर्ड एक्शन ’’भारत का संविधान है’’…. से की
‘‘जागरूकता संविधान की‘‘ माध्यमिक सेक्शन के बच्चों द्वारा समता, बंधुता, न्याय, और स्वतंत्रता की देन के लिए ’’ आओं आओं नाटक देखों, जागरूकता संविधान की’’ पर बहुत ही नायाब अंदाज में प्रस्तुति दी जिसमें संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों को प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल मोह लिया। “
मुझे आजादी चाहिए “नारी के उत्पीडन से सम्मान की यात्रा पर मनमोहक प्रस्तुति हाई स्कूल सेक्शन के छात्र- छात्राओं ने दी जिसमें भावूक अभिनय के माध्यम से नारी पर आरोपित बैडीयॉ और बंधन को संविधान ने काटकर पुरूषों के बराबर हक और अधिकार दिए जाने की तथ्यात्मक एक्टिंग से महिलाओं के शिखर तक पहुचने कि चाबी प्रस्तुत की।
मुख्य वक्ता श्री राजू अहिरवार द्वारा संविधान के मर्म को समझाया गया। मुख्य अतिथि श्री चौरसिया द्वारा अपनी शैली में बताया की ’’एक रोटी कम खाए पर अपने बच्चों को जरूर पढाए’’ साथ ही उन्होने कहा की हमारे देश के प्रत्येक क्षेत्र में यदि महिलाओं की आज बराबर भागीदारी एवं प्रतिनिधित्व हैं।
तो वो सिर्फ संविधान से प्रदत्त समता व स्वत्रंता के अधिकारों की ही देन है। शिक्षक पुलीस, फौज, प्रशासन से लेकर राष्ट्रपति तक पहुंचने का महिलाओं का पथ हमारे भारतीय संविधान से ही निकला है। अध्यक्षीय उद्बोधन में पीएम श्री प्राचार्य के.सी मालवीय ने कहा कि संविधान नामक जादूई किताब ने ही।
प्रत्येक भारतीय को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, न्याय, विचार अभिव्यक्ति और धर्म कि उपासना की स्वतंत्रता दी है तथा जो अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहता है उसे हमारे संविधान का नित्य पाठ करना चाहिए। जिसने संविधान को आत्मसात किया हो उसका ना तो कोई शोषण कर सकता है और न हीं कोई डरा सकता है। “
प्रेरणा स्पद और मनमोहक प्रस्तुतियां शाला के शिक्षक सुश्री ऋतु वर्मा एवं श्री देवेन्द्र सिंह खीची के मार्गदर्शन में हुई ।अतिथि परिचय श्री विरेन्द्र शर्मा द्वारा कराया गया जिसमें डॉ जगदीश चंद्र परमार, एसएमडीसी सदस्य नारायण लाल जी, श्री अशोक मालवीय जी, श्री संजय पंवार,श्री
भारत सिंह पटेल के साथ ग्रामीण जन व विद्यार्थियों के अभिभावकगण श्रीमती लक्ष्मी सोनगरा, श्रीमती मंजूलता शर्मा , श्री रामलाल मंगरोलिया, श्रीमति नसीम बी, श्री अजय गवली, श्री गोवर्धन सिंह बगडावत, श्री अमित बोस, श्री निलेश सिंह परिहार, श्रीमती सोना मालवीय, नागू पुरी मौजूद रहें।
कार्यक्रम में प्रत्येक सहभागी छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा शाला की ओर से कंम्पोस कीट व गिफ्ट प्रदान किए गए। जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। छात्रा निमा ने सभी को ’’भारत के संविधान की उद्देशिका’’ दोहराई व सामाजिक न्याय अधिकारी श्री राजू जी द्वारा नशामुक्ति की शपथ दिलवाई गई । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शगुफ्ता सुल्ताना द्वारा किया गया।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !