मय आयशर गाडी को चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, पार्टनर और पूर्व ड्रायवर ही निकले आरोपी।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
35 लाख से अधिक राशि का मशरूका जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार दिनांक 23.11.24 को फरियादी ड्रायवर चांद शाह पुत्र सलीम शाह उम्र 30 वर्ष निवासी चुनगर फाटक जिला दतिया ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट किया कि, मैं अरविंद यादव निवासी कटीले की आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-07-जीए-3843 को चलाता हूं।
दिनांक 19.11.24 को रात में आयशर ट्रक में हरिओम शर्मा ए. एस इंटरप्राइजेज का पीतल, तांबा स्क्रैप 2740 किलोग्राम तथा अरविंद अग्रवाल के 46 पैकेट (बोरियां) नारियल बुरादा को लोड करके गिर्राज ट्रांसपोर्ट के सामने रात्रि 09.00 बजे ट्रक को लॉक करके चला गया था। अगले दिन जाकर देखा तो आयशर ट्रक मय माल के मौके पर नहीं था।
कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। उसकी तलाश करने पर नहीं मिलने पर थाना पर रिपोर्ट की जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 912/24 धारा 303 (2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए।
थाना प्रभारी कोतवाली को टीम गठित कर माल मुल्जिम पतारसी हेतु तुरत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विवेचना कार्य किया गया।
विवेचना के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा करीब 100 सीसीटीव्ही कैमरो को खगाला गया। वैज्ञानिक विधियो का उपयोग कर एवं मुखबिरों से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर आरोपीगणों 1.राजेन्द्र यादव पुत्र सुंदर यादव उम्र 58 साल निवासी उनाय रोड, गंजी के हनुमान थाना सिविल लाईन जिला दतिया2.धर्मेन्द्र सेन पुत्र भगवानदास सेन उम्र 31 साल निवासी रिछरा फाटक थाना कोतवाली से पूछताछ की गई।
तो उनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया। आंरोपीगणो द्वारा बताया गया कि, दिनांक 19.11.24 की रात्रि को गिर्राज ट्रांसपोर्ट के सामने खडे आयशर ट्रक में भरे माल की जानकारी पहले से थी।
आरोपीगणों ने ट्रक का शीशा तोडा और माल भरे हुए आयशर ट्रक को चुराकर ग्वालियर – दतिया हाईवे पर रंजीत ढाबा कोपास टेकनपुर ले गए और वहां खाली जगह में माल को छिपाकर रख दिया।
और आयशर गाडी मय 46 बोरियों के गुलियापुरा के पास हाईवे पर छोड दिया था। आरोपीगणों से उक्त माल जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी राजेन्द्र यादव, हरिओम शर्मा जिसका पीतल एवं तांबा स्क्रैप चोरी गया था उसका पार्टनर था। आरोपी घटना के बाद हरिओम शर्मा के साथ रहकर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।
तथा दूसरा आरोपी धर्मेन्द्र सैन हरिओम शर्मा के यहां पूर्व में ड्रायवरी का काम करता था। दोनों आरोपियों को माल भरे हुए ट्रक की सूचना पूर्व से ही थी। दोनों आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपीगण
1. राजेन्द्र यादव पुत्र सुदर यादव उम्र 58 साल निवासी उनाव रोड सिविल लाईन जिला दतिया
2. धर्मेन्द्र सेन पुत्र भगवानदास सेन उम्र 31 साल निवासी रिछरा फाटक थाना कोतवाली जिला दतिया
जप्त मशरूका एक आईसर गाडी, पीतल स्क्रैप, तांग स्क्रैप, 46 बोरिया नारियल बुरादा।।
सराहनीय कार्य – निरीः धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, उनि यतेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि विलियम सारस, प्र. आर. बृजमोहन सुपाध्याय, प्र. आर. शिवगोविंद चौबे, आर. 607 हेमंत प्रजापति, आर 698 रविन्द्र यादव, आर 778 देवेश शर्मा, आर 298 रविन्द्र यादव, आर 429 सतेन्द्र सिकरवार, आर. चालक 711 धर्मेन्द्र शर्मा, आर. 699 जितेन्द्र साहू, आर. 348 दीपक शुक्ला एवं सायबर सेल प्रभारी उनि सुधीर शर्मा एवं आर शुभम यादव, आर विवेक शर्मा आदि की उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।