जनपद पंचायत आष्टा के पूर्व अध्यक्ष बल बहादुर भगत जी का गत 23 नवम्बर को आकस्मिक निधन हो गया।
था उनके निवास ग्राम अरनिया राम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व विधायक कुणाल चौधरी पहुंचे उन्होंने स्व. भगत जी के चित्र पर श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित कर कहा कि भगत जी कांग्रेस के कर्मठ और साहसी नेता थे उनके एकाएक निधन से परिजन के साथ हम सभी स्तब्ध है ।
कोरोना काल के बाद से ही गंभीर हृदयाघात से बहुत अधिक लोग काल कवलित हो रहे है चिकित्सक गण कुछ करे उसके पूर्व ही व्यक्ति का निधन हो जाता है स्व. भगत जी के मामले में भी ऐसा हुआ है ।
प्रभु की इच्छा के आगे हम कर क्या सकते है ,कुदरत की गति बहुत न्यारी रहती है, मै अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री जीतू भाई पटवारी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
समूची कांग्रेस पार्टी और नेतागण शोकाकुल परिवार के साथ हैं। श्री चौधरी के साथ पूर्व नपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य कैलाश परमार , जिला पंचायत के सदस्य कमल सिंह चौहान, पूर्व पार्षदगण सुनील सेठी, शैलेश राठौर, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के पूर्व
अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, ब्लॉक युवक कांग्रेस कमेटी आष्टा के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, युवा नेता चंदर ठाकुर, संदीप ठाकुर, अर्जुनसिंह अजय, रामचरण दावारिया ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की , स्व भगत जी परिवार के औंकारसिंह ठाकुर , दशरथ सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर कुरावर, इंदरसिंह ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर जितेंद्र रतन सिंह ठाकुर, सौभालसिंह मुगली तथा शोभालसिंह बागेर आदि श्रद्धांजलि बैठक में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update