बुरहानपुर जिला अंतर्गत लालबाग सागर टावर अंतर्गत डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापना कार्य को विलंब लग रहा है
इसके चलते हुए समाज के समस्त सामाजिक राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता एक साथ उपस्थिति देकर नगर निगम का घेराव करते हुए तत्काल कार्य को करने के लिए अपील की इसके चलते हुए नगर निगम आयुक्त द्वारा शनिवार को वर्कआउट जारी
करने का आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया यदि इसके बाद भी कार्य को गति नहीं मिलती है तो समाज उग्र आंदोलन करेंगे कार्यक्रम के चलते हुए बाबा साहब के जय घोष लगते रहे पूरा नगर निगम नारों से गूंज उठा। केबिन में बातचीत के दरमियान पक्ष विपक्ष एवं सामाजिक नेता बैठे हुए।
थे इसके चलते हुए भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने कहा कि यहां सरकार सत्ता सब कुछ आपका फिर बाबा साहब के कार्यों को विलंब क्यों लग रहा है। बीजेपी के जवाबदार साथी गजेंद्र पाटील द्वारा आश्वासन दिया गया।
कि अब यह कार्य शीघ्र अति शीघ्र करवाने की जवाबदारी हमारी है करके दिखायेगे, जिसमें कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी ने भी कहा कि हम भी कंधे से कंधा मिलाकर ये कार्य को पूर्ण करेंगे इस दरमियान कमिश्नर आखरी आश्वासन के साथ में सभी अपनी-अपने घर लौट गए।