- के दौरान सीएमएचओ डॉ.वर्मा ने पर्याप्त दवाऐं ना मिलने पर चिकित्सकीय स्टाफ को लगाई फटकार।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया जिला चिकित्सालय में रोगियों को लाने-ले जाने के लिए मौजूद एंबुलेंस का गुरूवार को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मिली कई अनियमिताओं के बाद सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने एंबुलेंस स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। इस मौके पर प्रियांशु 108 एंबुलेंस जिला समन्वयक भी उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने गुरूवार को 2 बीएलएस 1 एलएस और एक जननी एंबुलेंस को अचानक चैक किया गया। जिनमें जीवन रक्षक दवाओं के साथ ही अन्य दवाऐं प्रोटोकॉल के मुताबिक नहीं पाई गई।
इस बात से नाराज प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने एबुंलेंस वाहन चिकित्सकीय स्टाफ को जमकर फटकार लगाते हुए दवाओं की मात्रा तय प्रोटोकॉल के हिसाब से रखने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है।
कि जिला चिकित्सालय से संचालित होने वाले 108 वाहनों के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिले में कुल 27 एंबुलेंस संचालित है। इनमें बीएलएस के लिए 10 वाहन, एलएस 2 और जननी परिवहन के लिए 15 एंबुलेंस वाहन उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !