पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा की बैठक का वर्चुअल रूप से आयोजन किया गया ।
उक्त बैठक में सर्वप्रथम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग ने सीएम हेल्प लाईन एवं अपराधों की स्थिति, एनडीपीएस एक्ट के अभियान के संबंध में अवगत कराया गया हैं ।
उपरान्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शुक्ला द्वारा अपराध, चालान, मर्ग, एनडीपीएस अभियान, रिपोर्ट प्रस्तुत करने, सीएम हेल्प लाईन का निराकरण, चरित्र सत्यापन, पॉसपोर्ट सत्यापन, डीजे, लाउण्ड स्पीकर के संबंध में, गौवंश के पूर्व अपराधियों पर कार्यवाही, ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय कर प्रशिक्षण कराये जाने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं समस्त अनुभाग प्रभारीगण तथा समस्त थाना प्रभारीगण ने भाग लिया हैं ।