पूरे इंदौर में नेताओं के पोस्टर टंग गए… कई नेताओं ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन को लेकर “झांकीबाजी” की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनका इंदौर दौरा निरस्त हो
चुका है… मालूम हो कि शास्त्री के लिए लालबाग में विशाल डोम तैयार किया गया था और वे यहां लाखों की मौजूदगी में भाषण देने वाले थे… इस खबर की पुष्टि इंदौर में शास्त्री की कथा करवाने वाले “अक्षत चौधरी” ने भी सोशल मीडिया पर की है..!जानकारी देने वाले खुद ही कन्फ्यूज..!
सोशल मीडिया पर कुछ नेताओं व उनके पट्ठों द्वारा यह मैसेज तेजी से चलाया जा रहा है कि कल इंदौर में होने वाला पं. धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम निरस्त हो चुका है… जबकि बताने वाले यह भी बता रहे हैं
इस संबंध में आज जो प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी उसमें आयोजन निरस्ती का नहीं, बल्कि समय परिवर्तन की जानकारी दी गई है… जो कि पहले शाम 4 बजे था, जिसे अब दोपहर 12 बजे से रखा गया है… वहीं जब मैसेज चलाने वाले
नेताओं से इस संबंध में जानकारी ली तो उनका भी यह कहना है कि हमारे पास धाम से यही सूचना है कि कल का शास्त्री जी का कार्यक्रम निरस्त हो चुका है… हालांकि इस गफलत के चलते ”मीडियाई योद्धा” सटीक जानकारी निकालने में जुटे हैं और अब तक अधिकांश मीडिया बंधु द्वारा यही जानकारी दी गई कि ”आयोजन तो होगा..!”
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !
यह भी जाने – SSC GD Exam Date 2025 – New Update SSC GD Constable Recruitment Exam Date Released