का वार्षिक निरीक्षण एवं थाना पण्डोखर का औचक भ्रमण किया। इस दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, हवालात, महिला हेल्प डेस्क आदि का जायजा।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
पेंडिंग अपराधो के जल्द निकालवाने हेतु थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए। दतिया दिनांक 02.10.24 को पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा जिले के थाना भांडेर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
थाना भांडेर के निरीक्षण के दौरान थाने के रिकॉर्ड, अपराध रजिस्टर, गुंडा हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, मुसाफिर रजिस्टर, किरायेदार रजिस्टर, आर्म्स, मालखाना, बंदी गृह इत्यादि चेक करते कमी पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को
आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, थाने के निरीक्षण के दौरान पेंडिंग अपराधो के जल्द निकाल करवाने, इनामी एवं फरारी एवं महिलाओं एवं नाबालिक के बालकाओ के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भी थाना प्रभारी और अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
थाना भांडेर पुलिस के वार्षिक निरीक्षण उपरान्त पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा थाना पण्डोखर का औचक भ्रमण कर थाना परिसर का निरीक्षण किया, वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी भांडेर निरीक्षक विनीत तिवारी सूबेदार सूरज मुदगल, रीडर प्रआर अनिल शर्मा एवं भांडेर व पण्डोखर पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।l
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website