06 दिसम्बर को कुशीनगर में प्रवेश करेगी मानव कल्याण के लिए चल रहा धम्म चारिका(पदयात्रा)एवं धम्म देशना कार्यक्रम।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला के तथागत भगवान बुद्ध वाराणसी के सारनाथ में सबसे पहले पांच अनुयायियों को बौद्ध धम्म की शिक्षा दी थी वहीं से अंतरराष्ट्रीय बुद्धा लर्निंग सेंटर के संचालक चंदिमा थेरो ने अपने 200बैद भिख्खू संघ को लेकर जगत कल्याण के लिए धम्म चारिका (पद यात्रा) एवं धम्म देशना कर रहे है।
सारनाथ से महा पारी निर्वाण स्थली कुशीनगर तक वाले वाली धम्म चारिका (पद यात्रा) कुशीनगर जिले में 06 दिसम्बर 2024 को प्रवेश करेगी जहां जोरदार एवं भव्य स्वागत एवं वंदन होगा।उक्त बाते गोरखपुर मंडल के पूर्व क्वाडिनेटर सुरेश चंद भारती ने नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर एक
अंबेडकर नगर में स्थित अंबेडकर पार्क पपउर में कही जहां 07 दिसंबर 2024 को भोजन दान एवं देशना का कार्यक्रम होना है।श्री भारती ने आगे कहा कि पूज्य भंते चन्दिमा थेरो ने मानव कल्याण और विश्व शांति के लिए 16 नवंबर से सारनाथ (वाराणसी) से गाजीपुर,बलिया
,देवरिया,गोरखपुर,महराजगंज होते हुए 06 दिसम्बर को कुशीनगर जनपद के सीमा में प्रवेश करेंगे जहां उनका जोरदार स्वागत होगा।उसके बाद कप्तानगंज में भोजन दंभ एवं धम्म देशना तथा लक्ष्मीगंज चौराहे पर स्थिति। एक निजी विद्यालय में रात्रि विश्राम एवं धम्म देशना होगा।
07 दिसंबर को सुबह 7 बजे रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक पपउर बुद्ध बिहार में पूजा होगा तत्पश्चात अंबेडकर पार्क में भोजन दान एवं देशना होगा।सुरेश चंद भारती ने बताया कि अंबेडकर पार्क में आयोजित भोजन दान में दो हजार लोगों के खाने की व्यवस्था है।
उसके बाद पूज्य भंते चन्दिमा थेरो के नेतृत्व में भंते लोगो का समूह कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेगा,रात्रि विश्राम रामकोला कसया मार्ग पर स्थित अहरौली
बाजार में स्थित विद्यालय में रात्रि विश्राम होगा और 08 दिसंबर 2024 को महा पारी निर्वाण स्थली कुशीनगर में विशेष पूजा एवं धम्म देशना तथा भोजन दान के बाद धम्म चारिका पदयात्रा का समापन होगा।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website