7 सदस्यीय गैंग में चार महिलाओं के साथ एक नाबालिग भी शामिल है।¶¶
गैंग ने 5 दिन पहले जावरा के हुसैन टेकरी से मासूम भाई-बहन को अगवा कर लिया था।गैंग इन बच्चों को केरल की नर्स को बेचने वाले थे, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इनको पकड़ लिया। रतलाम एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल पर भी जांच कर रही हैं।एसपी ने बताया कि 30 नवंबर को जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह अपने परिवार समेत हुसैन टेकरी मेला मैदान में झोपड़ी में रहती है।
अज्ञात आरोपी उसकी एक साल की बच्ची और 8 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए। महिला की शिकायत पर जावरा शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।
राजगढ़ से बच्चों को किया बरामद
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राकेश खाका और जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में अगवा बच्चों की तलाश के लिए टीम बनाई। टीम ने घटनास्थल के आसपास से करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए।
इसके जरिए संदिग्धों की पहचान की। पुलिस ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा में दबिश देकर संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनके पास से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया।
गैंग का मास्टरमाइंड राजस्थान का रहने वालाएसपी ने बताया कि बच्चा चोर गैंग का मास्टरमाइंड आरोपी राशिद शाह निवासी झालरापाटन (राजस्थान) है। उसे गुजरात के अहमदाबाद निवासी नर्स मेहजबीन बी पति असफाक खान ने बच्चा उपलब्ध कराने के लिए बोला था।
मेहजबीन केरल के कोच्चि में नर्स है। मेहजबीन को यह बच्चे किसी नि:संतान दंपती को बेचना थे। उसे बच्चे उपलब्ध कराने के बदले 80 हजार रुपए मिलना थे।
गैंग ने जावरा में दो से तीन दिन की रेकीगैंग का मास्टरमाइंड राशिद और उसकी पत्नी जुलेखा निवासी झालरापाटन राजस्थान ने झालावाड़ (राजस्थान) के उनसे मिलने वालों से संपर्क किया। राशिद पत्नी के साथ बबली अपनी बहू नासरा, मोहम्मद हनीफ और नाबालिग के साथ जावरा के हुसैन टेकरी पहुंचे। दो से तीन तक यहां रुके।
यहां आरोपियों की नजर हुसैन टेकरी क्षेत्र में झोपड़ी में एक साल की बालिका और उसके 8 साल के भाई पर पड़ी। आरोपियों ने बिस्किट का लालच देकर दोनों बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें अपहरण कर साथ ले गए थे।
मानव तस्करी से जुड़ा है मामला: एसपीएसपी कुमार ने बताया कि मामला सामने आते ही तत्काल टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया। झालावाड़, ब्यावरा (राजगढ़) और देवास में दबिश दी। पूरा मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा है। इसकी पूरी लिंक के बारे में पता किया जा रहा है।
👍आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। रतलाम पुलिस जांच में जुटी है कि बच्चा चोर गैंग में शामिल आरोपियों ने इस तरह की वारदात कहां-कहां पर की है।👍.
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website