श्रीमती सुगना बाई परिहार हत्याकांड के आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करके फॉसी की सजा दिलाने कि मांग
गरोठ- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष युवा विनोद मेहर के नेतृत्व में सुवासरा टीआई कमलेश प्रजापति को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में बताया गया कि
कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
दिनांक 06/12/2024 को ग्राम ढाकनी, तहसील गरोठ में अनुसूचित जाति वर्ग की श्रीमती सुगना बाई परिहार को आरोपियों द्वारा योजनाबंद तरीके से हथियार लेकर सामूहिक रूप से हमला कर दिया, जिसमें श्रीमती सुगना बाई परिहार की गोली लगने से मुत्यु हो गई तथा परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है।
इस जघन्य व निर्मम हत्याकांड से सम्पूर्ण बहुजन समाज में रोष एवं आक्रोश की भावना है। तथा आरोपीगण खुलेआम घुम रहे है। तथा पीड़ित परिवार व उनकी लड़ाई लड़ने वालों को जान से मारने की धमकिया दे रहे है।
इसलिए आपसे निवेदन है कि-
1. सभी आरोपीगणों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए तथा फास्टट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए।
2. सभी आरोपीगणों के हथियारों की जाँच व उनके हथियारों के लायसेंस निरस्त किये जाए।
3. सभी आरोपीगणों की अवेध सम्पति की जाँच कर उनके अतिक्रमण तुरंत हटाया जाये ।
4.पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाये।
5. पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकारी प्रदान की जाये।
6. पीड़ित परिवार को आत्म रक्षा के लिए बन्दुक का लायसेंस प्रदान किया जाये
7. पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।इस अवसर पर घनश्याम मेहर प्रदेश सचिव,मुकेश मेहरा
जिलाध्यक्ष,जगदीश चौहान तहसील प्रभारी, पीरूलाल सोलंकी तहसील अध्यक्ष,बालमुकुंद सूर्यवंशी ,राहुल कछावा,राहुल दसोरिया ,मनोज पथरोड, जितेंद्र पथरोड,संजय पथरोड,दीपक पथरोड,रामप्रसाद मेहर,प्रकाश चंद गहलोत,बंसीलाल मेहर आदि उपस्थित रहे।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website