पुलिसकर्मी शांति, व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा बनाए रखने में देते है
महत्वपूर्ण योगदान – सुदीप तिवारी, रिसोर्स पर्सन नशा मुक्त भारत अभियान।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे के नेतृत्व एवं एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी तथा पुलिस परिवार सदस्यों के लिए पुलिस लाईन दतिया स्थित सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया,
पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्देशानुसार पुलिसकर्मी तथा उसके परिवार के लिए आहार और पोषण, मानसिक स्वास्थ तथा नशामुक्ति हेतु पुलिस लाईन दतिया स्थित सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल प्रगति संस्थान के संचालक एवं रिसोर्स पर्सन नशा मुक्त भारत
अभियान सुदीप तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी शांति, व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते है। उनके कार्य में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें उनमें तनाव की स्थित्ति, खतरा और दर्दनाक घटनाओं का जोखिम भी शामिल है।
इसका आंशिक प्रभाव परिवार के सदस्यों पर भी पढ़ता है। यह उनके मानसिक स्वास्थ पर बहुत हानिकारक प्रभाव डालता है, जिससे पुलिस कर्मी व्यसन करने का आदि हो सकता है तथा उन्हें हृदय रोग, माइग्रेन, पेट की समस्या एवं अन्य शारीरिक समस्याए भी होने की संभावना रहती है।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर दिनेश सिंह तोमर मेडिकल कॉलेज मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉक्टर आई.के.दोहरे पुलिस लाइन अस्पताल दतिया, डॉक्टर रेखा शर्मा हार्ट फुलनेस संस्था, डॉक्टर कपिल गुप्ता, डॉक्टर सीमा साहू ने अपने अपने विचारों से सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को नशा के बारे में जानकारी दी।
डॉक्टर रेखा शर्मा द्वारा हार्ट फुलनेस संस्था के संबंध में जानकारी दी ओर मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय पुलिस कर्मियों को बताए। डॉक्टर दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि नशा के कारण कैंसर, लीवर से संबंधित बीमारी, शुगर, ब्लड प्रेशर, अन्य बीमारियां भी होती है। नशा के कारण समाज में कई
अपराध होते है। सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण नशा ही है। डॉक्टर कपिल गुप्ता ने बताया कि नशा एक ऐसी लत है अगर एक बार लग जाए तो इसको छुड़ाना मुश्किल है। नशे के कारण परिवार में विघटन एवं घरेलू हिंसा जैसे अपराध होते है, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी गण को बाल प्रगति संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान–
एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, निरीक्षक वैभव गुप्ता, निरीक्षक सुनील वनेरिया, निरीक्षक मोनिका मिश्रा, उप निरीक्षक
अनफासुल हसन, उप निरीक्षक शाकिर खान, उप निरीक्षक नितिन भार्गव, उप निरीक्षक मुरारी लाल शर्मा, सुबेदार होतम बघेल, सूबेदार अजय वर्मा एवं पुलिस कर्मचारी और उनके परिवारजन व बच्चे उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – NDA I Exam 2025: संघ लोकसेवा आयोग NDA/NA I Exam रूपरेखा विवरण यहां से देखें Easy
यह भी जाने – यह भी पढ़ें – CDS 1st Exam 2025: Notification Out Know Complete Online Process Easy