इकोनॉमिक डेस्क अमेरिकी शेयर मार्केट में बुधवार को हाहाकार मच गया।
वॉल स्ट्रीट के बेंचमार्क इंडेक्स धराशायी हो गए। इसका असर आज दलाल स्ट्रीट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी पर भी देखने को मिला।डाऊ जोंस इंडस्ट्रीयल एवरेज 1123 अंक यानी 2.58 पर्सेट का
गोता लगाकर 42326 पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट 716 अंकों की नैस्डैक में देखने को मिली। नैस्डैक कंपोजिट 3.56 पर्सेट का गोता लगाकर 19392 पर बंद हुआ।अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो दिवसीय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के बाद 2024 के लिए अपने आठवें और अंतिम मौद्रिक नीति निर्णय की घोषणा की।
फेड ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर (25 बीपीएस) या एक चौथाई प्रतिशत अंक घटाकर 4.25-4.50 प्रतिशत कर दी। यूएस फेड अब 2025 के अंत तक केवल दो तिमाही-प्रतिशत-बिंदु दर में कटौती का अनुमान लगाता है, जो चार दर कटौती के अपने सितंबर के अनुमान से नीचे है।
इसका असर भारतीय शेयर बाज़ार पर भी देखा जा रहा है। सूरज मेहता न्यूज के अनुमान के अनुसार विदेशी निवेशकों की निकासी और भारतीय राजनीतिक दलों की ड्रामेवाजी के चलते बीते 3 दिन में सेंसेक्स 2000 से ज्यादा अंक टूट चुका है। आगे गिरावट जारी रहेगी। सेंसेक्स 86000 की ऊंचाई से गिरकर 79 हज़ार 200 अंक के क़रीब करेक्ट हो चुका है।
यह भी पढ़ें – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details