कॉग्रेस नेता मुकेश मेघवाल ने कहां अमित शाह जी खुद तड़ीपार है।
संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के बारे में जो
टिप्पणी की उसके विरोध में पूरे देश में ज्ञापन एवं पुतला दहन किया जा रहा है l
इसी सिलसिले में आज अम्बेडकर पार्क बस स्टैंड पचोर मे एक प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें की कांग्रेस नेता मुकेश मेघवाल, जिला
अध्यक्ष पालक महासंघ एवं आम आदमी जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर सत्येंद्र जाटव, बहुजन समाज पार्टी सारंगपुर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देव वर्मा ने भाग लिया l
इंजीनियर सत्येंद्र जाटव ने कहां की देश के गृहमंत्री अमित शाह जी ने बाबा साहब के ऊपर जो टिप्पणी की है वहा असभ्य एवं अशभ्यनीय है वह पुरे देश के सामने माफ़ी मांगे देश संविधान से चलता है ना की अपनी मनमर्जी से l
बहुजन पार्टी देव वर्मा ने कहां की अमित शाह जी ने बाबा साहब के ऊपर जो टिप्पणी की है आज पुरे देश में SC ST OBC समाज एवं बाबा साहब को मानने वाले जगह-जगह ज्ञापन
एवं पुतला दहन कर रहे हैं शाहजी माफ़ी मांगे हम यह अपमान कतई सहन नहीं करेंगे हमने बहुजन समाज के तत्वधान में कल महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार महोदय पचोर को ज्ञापन भी दिया
l कांग्रेस नेता मुकेश मेघवाल ने पत्रकार वार्ता में कहां की अमित शाह जी खुद तड़ीपार पार है माननीय मोदी जी ने उनको कैबिनेट में लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी ऐसे लोग बाबा साहब को नहीं मानते हैं।
यहा उनका घोर विरोध हैं ये लोग मनुस्मृति को मानने वाले लोग हैं ये बाबा साहब का विरोध करते हैं lअमित शाहा जी माफ़ी मांगे, माफ़ी मांगे l