दलित समाज पर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरोध में चंबल संभाग की भिंड जिले की पावन धरती पर पहुंच रहे हैं माननीय टाईगर
मंजीतसिंह नोटियाल जी बहुजन समाजिक महा आन्दोलन को समर्थन करने के लिए अपने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने केलिए
कुम्हारपूरा लेपा के रामबाबू सखवार(जाटव) को न्याय दिलाने के लिए महा आन्दोलन 23 दिसम्बर को भिण्ड
भिंड जिले में आए दिन दलितों पर अन्याय अत्याचार बढ़ते जा रहे है
और प्रशासन मौन है अभी हाल ही में रामबाबू सखवार(जाटव) पुत्र रूपसिंह सखवार(जाटव) कुम्हार पूरा लेपा को साजिश के तहत जंडेल गुर्जर ने अपने ही घर में हत्या कर दी गई और दुर्घटना का रूप दे दिया गया और अभी तक अपराधियों पर कोई करवाई नहीं हुई है
आज पूरे प्रदेश में अन्याय अत्याचार बढ़ता नजर आ रहा है चारो तरफ सिर्फ जंगल राज है प्रशासन के विरोध में रामबाबू सखावर(जाटव)
को न्याय दिलाने के लिए 23 दिसम्बर 2024 को भिंड में भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय टाईगर.मंजीतसिंह नोटियाल जी महा आन्दोलन को सफल बनाने के लिए पहुंच रहे हैं*