इस मामले में एक के बाद एक लगातार कार्रवाई जारी है. वहीं, सौरभ शर्मा के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एंट्री पहले ही हो चुकी है. ईडी की टीम सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर
(Saurabh Sharma and Chetan Singh Gaur) के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, अब इस मामले में सीबाई की भी एंट्री होने जा रही है.दरअसल, परिवहन विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ रही ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन की भी अब एंट्री हो गई है.
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन ने सौरभ शर्मा मामले में सीबीआई जांच की मांग कर दी है. ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन ने CBI जांच के लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिख दिया है. ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने बताया कि
परिवहन विभाग की वसूली में सौरभ तो सिर्फ मोहरा असली खिलाड़ी को पकड़ने के लिए CBI जांच जरूरी है.भोपाल के धनकुबेर यानी सौरभ शर्मा मामले में इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन भी एक्टिव हो गई है. ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन लंबे समय से परिवहन विभाग के चैक पोस्टों पर की जा रही अवैध वसूली के
खिलाफ लड़ाई लड़ रही थी. अब ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने आज मध्य प्रदेश आ आए पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.सौरभ शर्मा मामले में एक के बाद एक अहम खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में लोकायुक्त ने तीन सदस्यीय स्पेशल टीम बनाई है
. लोकयुक्त की तरफ से सौरभ की मां और पत्नी को समन भेंज दिया गया है. वहीं, ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है. इधर डीआरआई भी कार से मिले सोने की जांच करने की कार्रवाई कर रही है.सौरभ के
अलावा परिवहन विभाग के इस भ्रष्टाचार में कौन-कौन संलिप्त है इसको लेकर जांच पड़ताल जारी है. वहीं, अब देखना यह होगा कि इसमें अब कौन जांच एजेंसी शामिल होती है. क्या ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन की मांग पर इस केस में सीबाई की एंट्री होगी?
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)