पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई उज्जैन की ट्रेप कार्यवाही;-
आवेदक– रविन्द्र दांगीया पिता सज्जन सिंह, निवासी ग्राम सांवेर तहसील सोनकच्छ, जिला देवास
आरोपी – 1.मनीष जैन, तहसीलदार सोनकच्छ 2.जय सिंह परमार,प्राथमिक शिक्षक, वर्तमान अटैच निर्वाचन शाखा तहसील सोनकच्छ।
रिश्वत राशि-7000/- रूपये नगद
विवरण- आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन को आवेदन किया कि मेरे नाम ग्राम कुमारिया राव इंदौर भोपाल रोड पर भूमि है जिसके नामांतरण के लिए लोकसेवा कार्यालय सोनकच्छ में 1 माह पूर्व आवेदन किया था।
यहां पर जयसिंह परमार ने तहसीलदार से काम करवाने का बोला। इस हेतु कुल 7000/- रूपये की मांग की।इस शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर से आज दिनांक 27/12/24 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा द्वारा ट्रैप दल का गठन किया गया।
तहसील परिसर सोनकच्छ में पहले प्राथमिक शिक्षक ने आवेदक से राशि प्राप्त की और तहसीलदार को ले जाकर उनके चैंबर में दी तो आसपास तैनात लोकायुक्त टीम ने दोनों को रिश्वत की राशि 7000/- रूपये सहित पकड़ लिया। तहसील परिसर में कार्यवाही अभी जारी है।
ट्रेप दल सदस्य-*डीएसपी सुनील तालान, डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर,प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, संदीप , उमेश,श्याम शर्मा,महेंद्र।
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)