इंदौर पुलिस शहर में अपराध कम करने का लाख दावा करे, लेकिन ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है… इसका ताजा उदाहरण अभी सामने है जब इंदौर में महज कुछ घंटों के अंतराल में दो हत्याएं कर दी गईं…
पहली हत्या भागीरथपुरा इलाके में हुई, जहां एक बदमाश ने अपने ही पड़ोसी की दिन-दहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, तो अभी रात 11 बजे एक और हत्या होने की सूचना है…
खबरों के अनुसार राजेन्द्र नगर पुलिस ने एक जानकारी में बताया कि कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू को कैट रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने गोली
मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है… गोली लगने के बाद डॉक्टर को यहीं के नजदीक यूनिक हॉस्पिटल लाया गया था… बताते हैं कि डॉक्टर साहू घर पर ही जीवन ज्योति नाम से खुद का क्लिनिक चलाते थे..!
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)