जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला थाना पकड़ियार बाजार में लक्ष्मीगंज मार्ग पर पिपरा बन सीवान के टोला बुधिया छपरा के मोड़ के पास रविवार को देर रात को स्वर्ण व्यवसायी राजन वर्मा से सोना और चांदी की लूट हुई।लुट की जांच के मामले में मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक आनन्द सुरेश कुलकर्णी व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह
ने घटना स्थल व पकड़ियार बाजार चौराहे पर स्थित ज्वेलरी व बर्तन की दुकान की जांच कर अपने मातहतों को खुलासे को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जानकारी के लिए बताते चलें कि रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंइया के टोला लालचंद छपरा निवासी राजन वर्मा की पकड़ियार बाजार चौराहे पर ज्वेलरी एवं बर्तन की दुकान चलाते हैं।
रविवार की देर रात को घर जाते समय नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें मारपीट कर बैग में रखे सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान लगभग कीमत के आभूषण लूट लिए थे। घटना की जानकारी पर मंगलवार को सर्वप्रथम पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सन्तोष कुमार मिश्रा ने दुकान खुलवा कर जांच
पड़ताल करने के बाद दुकानदार को साथ लेकर घटना स्थल की पूरी जानकारी ली एवं मौके पर पर मौजूद रहे। रामकोला प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया हर्षवर्धन सिंह को लूट के मामले की खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिए।
चूंकि घटना स्थल पड़ियार चौराहे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रामकोला थाना क्षेत्र में एवं दुकान पकड़ियार चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी के समीप नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित है। इसलिए यह लूट की वारदात दोनों थानों की पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने घटना से सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच चल रही है जिसका पर्दाफाश बहुत जल्द कर देने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें – IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: आईआईटी कानपुर,सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका Apply online today(with best tips)