वॉशिंगटन अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने नए साल के शुरू होते ही से एक बड़ा सरप्राइज दिया है. मस्क अक्सर ऐसे काम करते नजर आते हैं, जिनकी तुरंत चर्चा होने लगती है.
न्यू ईयर 2025 से पहले भी उन्होंने ऐसा काम किया जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया. पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर टेक अरबपति मस्क ने नाम बदल दिया है. X पर उनका नया नाम Kekius Maximus है. इतना ही नहीं,
उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर भी बदली दी है, जिसमें एक मेंढक नजर आ रहा है. एलन मस्क के इस कदम से X पर उनके फैंस भी हैरान गए. मस्क लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं, लेकिन नाम बदलने का अंदाज तो बिलकुल जुदा है. मस्क अजीबोगरीब फैसले लेने के लिए फेमस हैं, और उनका ताजा
कदम इस बात को साबित करता है. आइए जानते हैं कि एलन मस्क के नए नाम का क्या मतलब है, और उन्होंने ऐसा क्यों किया.एलन मस्क का नया नाम‘Kekius Maximus’ एक मीम से इंस्पायर्ड क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जिसे क्रिप्टो एक्सचेंजों पर KEKIUS के नाम से जाना जाता है.
यह एक नया मीमकॉइन है और जब से मस्क ने x पर अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदली है, तब से इसकी लोकप्रियता 500 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें – Happy New Year 2025 Wishes: इन ख़ास संदेशों से दे अपने परिवार वालो एवं दोस्तों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
इन्हें भी जाने – AAI Junior Assistant Recruitment 2025: Best Job एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू