शाजापुर में शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के बीच दो युवकों ने अपनी बाइक से विधायक के चार पहिया वाहन के सामने कटबाजी की। जब विधायक ने रोका तो दोनों उनसे अभद्रता करने लगे। ऐसे में यहां पर भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों कोतवाली थाने ले गई। दोनों का मेडिकल कराया गया।
शाजापुर विधायक अरुण भीमावद शुक्रवार रात चार पहिया वाहन से शहरी हाईवे पर मां राजराजेश्वरी मंदिर के सामने से निकल रहे थे।
इसी दौरान शाजापुर निवासी आकाश गवली और महेंद्र परमार बाइक से विधायक के वाहन से कटबाजी करने लगे।
इस पर विधायक ने दोनों को समझाइश दी तो वे अभद्र भाषा का उपयोग करने लगे।
पुलिस ने युवकों की बाइक को भी थाने में खड़ा करा लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।