महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रोडमल नागर की सहमति से हुआ कार्यकारिणी का गठन
पचोर :- स्थानीय पत्रकार ग्राम सुल्तानिया के मूल निवासी राधेश्याम नागर को धाकड़ युवा संघ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के तहत जिला मीडिया प्रमुख बनाया गया है। श्री नागर ने बताया की उक्त नियुक्ति राष्ट्रीय धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रोडमल नागर,
धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समंदर सिंह पटेल, युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय नदेड़ की सहमति से धाकड़ युवा संघ के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह नागर और महामंत्री रवि नागर ने एक प्रक्रिया के तहत की है। युवा संघ की जिला कार्यकारिणी
में अनेक पदों पर नियुक्तियां हुई है जिनमें मुझे जिला मीडिया प्रमुख बनाया गया है। श्रीनागर की इस नियुक्ति पर उनके इष्ट मित्रों, तमाम राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, नेताओं, सामाजिक संगठनों ने बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य के कामना की है।