दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला दतिया भूमिजा सक्सैना ने जानकारी देते हुए बताया कि 01/जनवरी/2025 की अर्हता तिथि के आधार* पर फोटो निर्वाचक नामावली का
अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाना है। इस हेतु जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन 06/जनवरी/2025 को कलेक्टर
महोदय संदीप कुमार माकिन के सभाकक्ष में किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले की विधानसभा क्षेत्र-20 सेवढ़ा, 21-भाण्डेर एवं 22 दतिया के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा, जहां बीएलओ मतदाता सूची का बाचन करेंगे।
मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की विसंगति पाई जाती है तो इसका निराकरण बीएलओ के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करने उपरांत किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में भी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
मतदाता सूची में विशेष पुनरीक्षण अवधि में कुल 13712 मतदाताओं के नाम जिले की मतदाता सूचियों में जोड़े गए एवं 2346 नाम निरसित किए गए। इस प्रकार 11366 मतदाताओं की वृद्वि के साथ ही
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 618034 हो गई है। जिसमें 326719 पुरूष, 291297 महिलाएं एवं 18 अन्य (ज्ळ) है। इसी प्रकार 18-19 आयु वर्ग के कुल 5865 नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए है।