जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
आज दिनांक 12जनवरी को आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु जी द्वारा जिले के आयुष चिकित्सालय के निरीक्षण के क्रम में जिला होमियोपैथिक चिकित्सालय का
निरीक्षण किया गया! मा. मंत्री जी का स्वागत हाटा मे DHMO कुशीनगर डा. अशोक कुमार सिंह, डा. डी के यादव, डा. एस पी राय, डा. कमलेश जी एवं DO डा. वर्मा जी, डा. संजय आजाद आदि अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा किया गयामाननीय मंत्री जी द्वारा आयुष चिकित्सालयो के भूमि उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया
जिससे की जिससे की जिले के समस्त आयुष चिकित्सालय अपने भवन मे स्थापित हो जाये, मरीजों के सम्बन्ध मे पूछने पर जिला होम्योपैथिक
चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की दिसंबर माह मे 66000 से ज्यादा मरीजों को इलाज प्रदान किया गया… ….. इसके बाद माननीय मंत्री जी द्वारा जंगल बेलवा के मुसहर टोला पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिया गया।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip