दिनांक 13/01/2025 राजगढ़/मध्य प्रदेश आदिवासी नायकों के संघर्ष पर बनी इस फ़िल्म को मुख्यमंत्री टैक्स फ्री करे: उमंग सिंघार।भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा विधानसभा ऑडिटोरियम में आयोजित ‘जंगल सत्याग्रह’ फिल्म के प्रीमियर शो में नेता प्रतिपक्ष
उमंग सिंघार भी शामिल हुए। बैतूल अंचल के आदिवासी नायकों द्वारा अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल और जमीन के लिए किए गए संघर्ष पर आधारित इस फ़िल्म की नेता प्रतिपक्ष ने सराहना की और फ़िल्म के डायरेक्टर प्रदीप उईके सहित फिल्म के सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा
कि इस फ़िल्म के जरिये प्रदेश की विरासत को सामने लाने का प्रयास किया गया है। ये पहल मील का पत्थर बनेगी। उन्होंने कहा कि आज हम इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से स्वतंत्र हुए हैं। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि इसी तरह आजादी के महान नायक टंट्या भील के ऊपर भी फ़िल्म बनाने के लिए जो भी सहयोग होगा वो करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने
मुख्यमंत्री और सरकार से जंगल सत्याग्रह फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भी की।फ़िल्म के प्रीमियर शो के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांतिलाल भूरिया, उपनेता हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे सहित कांग्रेस विधायकगण भी मौजूद रहे।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip