दिनांक, 19/01/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
परिषद अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष रहे अतिथि ।पचोर,लायंस क्लब उड़ान ने नगर परिषद परिसर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्यशाला आयोजित की। इस बाबत जानकारी देते हुए क्लब की अध्यक्ष लायन डॉ. अतीब सिद्दीकी अंसारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट कितना जरूरी है और इससे पर्यावरण
और स्वास्थ्य पर कितना घातक असर पड़ रहा है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया उपस्थित रहे उन्होंने भी पचोर जैसे छोटे से नगर में ई-वेस्ट को लेकर कचरा वाहन में अलग से डिब्बा लगा होने के बारे मे और ट्रेचिंग ग्राउंड को सही तरीके से डिस्पोज करने की जानकारी दी। विशेष अतिथि
के रूप में उपस्थित हुए मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित ने भी ऐसे कार्यक्रम करने पर क्लब को सराहा और हर घर से निकलने वाले पुराने तार, सी.एफ.एल बल्ब चार्जर पुराने उपकरण को कचरे में न फेंकने और कबाड़ी को न देने की बात कही।
कार्यक्रम में लायन शमीम कुरैशी, लायन सीमा गोयल, लायन चंदा गोयल, लायन रितु गर्ग, लायन सरिता गांधी, लायन संधिका गुप्ता, लायन
डॉ, विजया गौतम, लायन डॉ. निशा गुप्ता, लायन प्रतिभा जायसवाल, लायन डॉ. दिपिका कुशवाह, और पत्रकार बंधु नगर परिषद के कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब की चार्टेड अध्यक्ष डॉ. निशा गुदेनिया ने किया और सभी क्लब साथियों को शपथ दिलाई।सचिव डॉ. अंजली सिंह भदौरिया ने ई-वेस्ट की वजह से स्वास्थ्य
पर होने वाले प्रभाव और बीमारियों जैसे कैंसर, टीबी, ओर फेफड़ों में अनेक प्रकार के रोगों के बारे में जागरूक किया और सभी का आभार माना।