दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
सरस्वती शिशु मंदिर भरतगढ़ दतिया में फाउंडेशन स्टेज शिशु वाटिका का वार्षिक रंगमंचीय कार्यक्रम शिशु उमंग आपके संग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री योगेश जी सक्सेना उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद दतिया ने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर बालकों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य अनेक वर्षों से कर रहा है बच्चों का सर्वांगीण विकास हो
इसके लिए विद्यालय के आचार्य और दीदी तन मन धन से समर्पण भाव से कार्य कर रहे है आपने सभी भैया और बहिन को शुभकामनाएं दी। श्री कपिल जी तांबे प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बुंदेला नगर ने स्वागत भाषण दिया इन्होने कहा
कि शिशु के अंदर विकास शिशु उमंग कार्यक्रम के साथ ही हो सकता है सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र सभी विधाओं में सबसे आगे हैं प्रतिभाएं ऐसे ही कार्यकमों से निकल कर आतीं है शिक्षा, संस्कार और सफलता का कार्य हमारा सरस्वती
शिशु मंदिर अनेक वर्षों से कर रहा है आपने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य अनेक वर्षों से कर रहा है बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए हमारे आचार्य और दीदी तन मन धन से समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं मैं अभिभावकों को भी यह कहना चाहती हूं
कि आपने सरस्वती शिशु मंदिर पर जो विश्वास भरोसा रखा है जिसमें आपके बच्चों का जीवन निर्माण करने का कार्य और एक भारत के भावी निर्माता का यहां पर हो रहा है आप अपने बालकों को यहां पर पढ़ा रहे है।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम दरबार की झांकी सुबह सवेरे लेकर प्रभु नाम तेरा के साथ की गई आदि शक्ति मां भवानी की सुंदर प्रस्तुति महिषासुर मर्दीनी बहिनों के द्वारा दी गई मेरे अच्छे चंदा मामा आ जाना
गीत पर नर्सरी की बहिनों ने सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्वच्छता मिशन का नाटक की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमे स्वच्छता का संदेश दिया गया पंजाबी गीत “में निकला गड़ी लेकर” पर भांगड़ा की शानदार प्रस्तुति दी गई। पापा कहते बड़ा
नाम करेगा बेटा हमारा ऐसा काम करेगा बहिन काव्या जोशी ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया चंदा चमके चम चम की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया विविधता में एकता का समावेश करते हुए
विभिन्न प्रकार के नृत्यों के साथ बुमरो बूमरो की गीत पर बहिनों ने सुन्दर नृत्य कर जिसमे पंजाबी गीत मराठी लावणी गीत, राजस्थानी गीत बुंदेली गीत प्रस्तुत किया गया सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा सारे जहां से अच्छा शानदार अंतिम प्रस्तुति दी गई।
शिशु उमंग आपके संग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में केशव बाल विकास समिति के सचिव श्रीमान राघवेंद्र सिंह जी सेंगर एवं श्री पंचम सिंह कौरव अध्यक्ष केशव विकास समिति दतिया एवम दतिया के प्रसिद्ध व्यवसाई
एवं समाजसेवी श्री अमित जी अग्रवाल संचालक रतन मेगा मॉल के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य एवम प्रबंधक केशव बाल विकास समिति श्रीमान मनोज गुप्ता जी एवं संस्कार केंद्र के क्षेत्रीय अधिकारी श्री पुरुषोत्तम जी जोश मंचासीन रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य
श्रीमान ब्रह्मदत्त जी श्रीवास्तव एवं सरस्वती शिशु मंदिर मुड़ियन का कुआं प्रधानाचार्य श्री यशवंत सिंह कौरव, प्रधानाचार्य श्री सुनील श्रीवास्तव जी एवं शिशु मंदिर बालाजी नगर के प्रधानाचार्य श्री ऋषि पांडे जी अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का
सफल संचालन श्रीमती सीता सक्सेना दीदी के साथ साथ भैया आयुष कुशवाह एवं बहिन नव्य और प्रियांशी साहू ने किया अतिथि परिचय श्री मनोज जी भटनागर ने एवं कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती संध्या सोनकिया दीदी ने किया।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि
यह भी पढ़ें – SCI Law Clerk Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट भर्ती,अंतिम तिथि 07/02/2025 ऐसे करें आवेदन Best Job