दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया में जिला अभिभाषक संघ का हुआ शपथ गृहण समारोह। दतिया के होटल मोटल में आयोजित हुआ शपथ गृहण समारोह। न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार वाणी और प्रधान जिला न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव की मौजूदगी में नवीन
कार्यकारिणी ने ली शपथ। न्यायाधीशों की मौजूदगी में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शिवराज सिंह जाट, उपाध्यक्ष किशोरी शरण मिश्रा, सचिव वीर सिंह दांगी, सह सचिव कुलदीप ताम्रकार,
कोषाध्यक्ष यशवर्धन सिंह बुन्देला और कुं श्वेता अवस्थी ने ली पुस्तकालय अध्यक्ष पद की शपथ। शपथ गृहण समारोह में न्यायाधीश गण के अलावा दतिया और ग्वालियर के अधिवक्ता और एडीपीओ गण भी रहे मौजूद।
यह भी पढ़ें – MPESB group 1 group 2 recruitment 2025: official website,जाने आवेदन कब से शुरू,परीक्षा तिथि Best Job
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि