दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
आज दिनांक को 29वीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल दतिया में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक एवं सेनानी महोदय श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा जी के निर्देशन में वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी श्री एस कुमार द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पांचो अधिकारियों उपनिरीक्षक श्री दुर्गसिंह रावत, श्री
रायबहादुर सिंह, श्री गोटीराम, सहायक उपनिरीक्षक श्री प्रदीप करकरे, श्री दशासुमेर, सहित वाहनी पांच अधिकारी अपनी लंबी सेवा अवधी पूर्ण कर आज हम सबके बीच से सेवानिवृत्त होकर अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे है डाक्टर एस कुमार द्वारा पुष्प हार, शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर इनको सम्मानित किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की डाक्टर एस कुमार के द्वारा इन
पांचो अधिकारियों के साथ आए उनके परिजनों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी को मार्गदर्शन दिया और हर सम्भव मदद करने का वादा किया इस अवसर पर पांचो सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों ने अपने सेवा काल के अनुभव सभी के बीच में साझा किये और सभी को अपनी ड्यूटी अच्छी तरह ईमानदारी से करने की सलाह दी कार्यक्रम का मंच संचालन एएसआई कमलेश प्रजापति के द्वारा किया गया इस अवसर पर
वाहिनी के निरीक्षक श्री मुरारी लाल, स्टेनो निरीक्षक श्री राजीव वर्मा, उप निरीक्षक श्री कपिल शर्मा, मुख्य लिपिक श्री रशीद खान सूबेदार मेजर श्री मलखान सिंह, क्वार्टर मास्टर श्री जगदीश सिंह, उप निरीक्षक श्री अजय राय, श्री सजल विदुआ, श्री नीरज कुमार, श्री रमेश सिंह सेंगर, सहायक उप निरीक्षक श्रीसगुन सिहं, श्री महेश कुमार, एम टी ओ श्री हरदास श्री सरबजीत सिंह , समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
इन्हें भी पढ़ें – MPESB group 1 group 2 recruitment 2025: official website,जाने आवेदन कब से शुरू,परीक्षा तिथि Best Job