मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया रुद्रपुर शनिवार सुबह आई डी एकेडमी स्कूल के बच्चों को लेकर के आ रही
स्कूली वैन और स्कॉर्पियो के आमने-सामने की टक्कर में बड़ा हादसा होते-होते बच गया इस दुर्घटना में चालक समेत आधा दर्जन बच्चों को हल्की-चोट आई है चालक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया। घटना शनिवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है
ज़ब निबही मार्ग पर मझने पुल के पास स्कूली वैन और स्कॉर्पियो आमने-सामने भीड़ गई घटना के बाद तत्काल बच्चों को निकाला गया मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें अस्पताल भेजा जिसमें कुछ बच्चों को हल्की- चोट आई थी जहाँ चिकित्स्कों ने इलाज के बाद छोड़आ दिया जबकि चालक सोहन
शर्मा निवासी अहलादपुर मरकड़ी को गंभीर चोट होने पर स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घटना के वक्त क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रतन कुमार पांडे मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और त्वरित कार्रवाई की।