मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस (ICOP) द्वारा संचालित पत्रकार कल्याण एसोसिएशन के तत्वावधान में एक भव्य निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का नेतृत्व गोरखपुर मंडल सचिव अरुण कुमार दुबे एवं कुशीनगर जिला अध्यक्ष विनय सिंह ने किया। शिविर का उद्देश्य जिले के गरीब और जरूरतमंद लोगों को नेत्र संबंधी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था।सैकड़ों लोगों को मिला लाभइस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। विशेषज्ञ
डॉक्टरों द्वारा मरीजों के नेत्रों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। कई लोगों को दृष्टि संबंधी समस्याएं पाई गईं, जिनके लिए मौके पर ही निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया।समाजसेवा की अनूठी पहलइस अवसर पर इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस जिला कुशीनगर इकाई के सभी पदाधिकारी एवं जिले
के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविरों से समाज के वंचित तबके को लाभ मिलता है, जो महंगी नेत्र चिकित्सा और चश्मे खरीदने में असमर्थ होते हैं।शिविर में मौजूद विशिष्ट अतिथिशिविर के दौरान विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और
पत्रकार बंधुओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी शिविर लगाने की प्रतिबद्धता जताई।इस आयोजन से जिले के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को बड़ी राहत मिली और उन्होंने आयोजकों का आभार प्रकट किया।