मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के शहिद गेट तिराहे के पास रविवार की सुबह में रेलवे स्टेशन से ई रिक्शा को रिजर्व कर अपने घर जा रहे युवक
को कसया की तरफ से आ रही अज्ञात पिकप गाड़ी ने रामकोला तिराहे के शहीद स्मारक के पास जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा तुरंत पलट गया और ई-रिक्शा सवार युवक और ई रिक्शा चालक बुरी तरह घायल हो गए रामकोला पुलिस ने दोनों घायलों को रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां
डाक्टरों ने ई-रिक्शा सवार युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक का इलाज कर जिला अस्पताल पड़रौना के लिए रेफर कर दिया गया। रामकोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की शिनाख्त में जुट गयी जिससे युवक की पहचान निखिल चौहान पुत्र रामाज्ञा चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी बरवा खुर्द और ई रिक्शा चालक गोरख कुशवाहा पुत्र बनवारी
उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 शिवाजी नगर के रूप में किया गया। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरवा खुर्द निवासी निखिल चौहान पुत्र रामाज्ञा चौहान उम्र 21 वर्ष गोवा प्रान्त में प्राइवेट नौकरी करता था जिसका तबियत खराब था जो अपने परिवार में वही एक कमाऊ था।
वह अपनी मां के बुलाने पर घर आ रहा था रविवार की सुबह रामकोला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर स्टेशन पर ही ई रिक्शा से घर जाने के लिए रिजर्व किया और ई रिक्शा पर बैठ कर रामकोला तिराहे पर ही पहुंचा था कि कसया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकप गाड़ी
ने ई रिक्शा में जोरदार टक्टर मार दी जिससे ई रिक्शा पर सवार निखिल चौहान उम्र 21 वर्ष और ई रिक्शा चालक गोरख कुशवाहा पुत्र बनवारी उम्र 45 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए ठोकर मार कर पिकप चालक ने कोहरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गया
जबकि दोनों सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए थे घटना की जानकारी पर पहुंची रामकोला पुलिस ने दोनों घायलों को रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने युवक निखिल चौहान को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक गोरख कुशवाहा
पुत्र बनवारी का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल पड़रौना के लिए रेफर कर दिया गया। जिसका हालत चिंताजनक बनी हुई है रामकोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम से आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।