मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला के बभनौली में आज दिन सोमवार को श्यामा देवी पब्लिक स्कूल में माघ शुक्ल पंचमी को विद्या की देवी, वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम से किया गया।
वही हवन पूजन के साथ ही महाआरती का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर अनुष्का गोविन्द राव के टीम द्वारा बच्चियों ने मां सरस्वती की वन्दना और गणेश वंदना जीत भी गया साथ-साथ नन्हे मुन्ने बच्चों बच्चियों ने हनुमान चालीसा व जय जय हे महिषासुर मर्दिनी व विभिन्न वसन्ती गीत प्रस्तुत किया।
समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तव व प्रबंधक अमित श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अजय राव, अजीत सिंह, प्रदीप मद्धेशिया, रमेश पांडेय, अंकित तिवारी
, मनजीत गोविन्द राव, आनंद मिश्रा, अनुपम गुप्ता, जूही गोविन्द राव रीता जयसवाल, श्वेता सिंह, जया खरवार सहित सभी शिक्षक व छात्र/छात्राएं लोग सरस्वती पूजन में मौजूद रहे ।