मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के जूनियर हाई स्कूल के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक
विवाह का आयोजन हुआजिसमें 135 जोड़े एक दूसरे के बन्धन में बंधने की कसमें खाई।विवाह कार्यक्रम में 125 जोड़ो का विवाह हिन्दू रीति रिवाज एवं 10जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से कराया गया।सभी 135 नव विवाहितों को उनके जीवन बसर के लिए समाज कल्याण
द्वारा सरकारी सहायता उपलब्ध कराई गई।वित्सपतिवार को रामकोला नगर में स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में समाज कल्याण द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जनपद से 135 निर्धन बर- बधु का विवाह कराया गया
जिसमें 125 हिन्दू एवं 10 मुस्लिम लड़के लड़की विवाह के बंधन में बध गए।सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय कुमार गोंड ने नव विवाहितों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई और महंगे दान दहेज की वजह से गरीब परिवार के लिए शादी विवाह करना बड़ी मुश्किल और कठिन होता जा रहा है
परिवारों के बेटी के हाथ पीले करने जेवर गहने खरीदने के लिए दूसरे से कर्ज लेना पड़ता था जिसको देखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम किसी वरदान से कम नहीं है। विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने नव विवाहितों को उनके सफल जीवन की कामना करते हुए कहा कि डबल इंजन
की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए काम करती है।योगी आदित्यनाथ नाथ की सरकार में गरीब और निर्धन कन्याओं की शादी में चिंतित होने या अपने पैतृक संपत्ति खेत को बंधक रखने की जरूरत नहीं है।बेटियों की जिम्मेदारी अब सरकार की है।नव विवाहितों को उनके सफल जीवन के लिए शुभकामना एवं आशीर्वाद
विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण,चेयर मैन प्रतिनिधि शतीश चौधरी ने दी। कार्यक्रम में सभासद आलोक कुमार गुप्ता, सभासद मैनुद्दीन खंड विकास अधिकारी रामप्रवेश प्रसाद, प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष राजेश राव, अनूप श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी,प्रमोद कुमार
चौधरी पंडित श्रीनिवास पांडेय जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी,जिला कार्यक्रम अधिकारी एस के राय,राहुल गोविन्दराव,राजन गोविन्दराव, मंडल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, थाना अध्यक्ष आनंद गुप्ता अपने पूरे टीम के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में घर आई और बाराती सबको भोजन भी कराया गया और वन विभाग कसया द्वारा सभी नव विवाहितों को एक एक आम का पौधा देकर विदाई हुआ।