आष्टा। नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 1 डोराबाद स्थित शमशान घाट कच्चे मार्ग पर सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की
अध्यक्षता एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चैरसिया, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, वार्ड पार्षद डाॅ. सलीम खान के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। डोराबाद मुख्य मार्ग से लेकर शमशान तक बनने वाले सीसी रोड़ का भूमिपूजन अतिथियों
द्वारा पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से किया गया। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने शमशान समिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नगर विकास संबंधी कोई भी कार्य हो आप बिना संकोच के हमें बताए, हम आपके द्वारा बताए गए कार्य को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे।
भूमिपूजन पश्चात्् शमशान समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शमशान समिति द्वारा लंबे अर्से से शमशान परिसर पर सीसीकरण एवं सीसी रोड़ निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी जो परिषद के सहयोग से अब पूर्ण हुई है और उक्त कच्चे स्थल पर
शीघ्र ही सीसीकरण होगा। श्री मेवाड़ा ने कहा कि डोराबाद, पीलीखदान बस्ती एक गरीब बस्ती है यहां मजदूर भाई अपने परिवार के साथ निवास करते है। नगरपालिका द्वारा शमशान परिसर में सीसीकरण कराने से वर्षा ऋतु में होने वाली कीचड़ आदि की समस्याओं से यहां के नागरिकों को हमेशा के लिए निजात मिली है।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि डोराबाद मुख्य मार्ग से लेकर शमशान शेड तक लगभग 4 लाख 82 हजार रूपये की लागत से सीसीकरण कार्य पूर्ण होगा।
श्री मेवाड़ा ने कहा कि डोराबाद काॅलोनी में अन्य स्थानों पर भी सीसीकरण व सीसी रोड़ निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण होंगे। इस अवसर पर पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवाण, पार्षदगण रवि शर्मा,
राजकुमार मालवीय, तारा कटारिया, कन्हैयालाल गेहलोत, राजकुमार मालवीय, अरशद अली, उपयंत्री पी.के. साहू, काॅन्ट्रेक्टर राजेश प्रधान, जितेन्द्र भामा, कमलेश सांवरिया, सुभाष सिसौदिया, आशीष बैरागी, एनएस चैहान, गंगाराम सावरिया,
फोजू भाई, जुगल चित्तोडा, महेश पांचाल, अमरीश नायक, राजेश पांचाल, दिनेश सोलंकी, जीतमल बागवान, जुगलकिशोर मालवीय, रमेश मालवीय, शंकर पांचाल, शंकर सक्सेना, दिलीप सांवरिया, शिवराज चैधरी, पूरण नायक, कैलाश बंजारिया आदि मौजूद थे।