दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया कलेक्टर दतिया संदीप कुमार माकिन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दतिया डॉक्टर हेमंत मंडेलिया ने बताया कि जिले में विटामिन राउण्ड एवं
पिछले दस्तक अभियान में चिन्हित एनीमिक बच्चों के फॉलो अप हेतु दस्तक अभियान का आयोजन दिनांक 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक किया जाना है, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन 6 फरवरी को पुराना जनाना अस्पताल सभाकक्ष दतिया में किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हेमंत मंडेलिया ने की इस अवसर पर डी.आई.ओ. डॉ.डी के सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अरविंद उपाध्याय, जिला स्वास्थ्य
अधिकारी -2 डॉ. वी के वर्मा, बीएमओ दतिया, जिला मीडिया अधिकारी डॉ जयंत यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुमित्रा बुधौलिया , जिला आरबीएस के कोऑर्डिनेटर अमित अहिरवार , सीबीएमओ सेवढ़ा डॉक्टर अरुण शर्मा सीबीएमओ भाण्डेर डॉ परिहार सहित समस्त मुख्य खण्ड चिकित्सा
अधिकारी एवं ग्वालियर से पधारे न्यूट्रिशन इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक मिर्जा रफीक बंग, समस्त सीडीपीओ एवं बीपीएस, बीसीएम, सुपरवाइजर सहित अन्य समस्त अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत मंडेलिया के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि विटामिन
‘ए‘ अनुपुरण राउण्ड एक महत्वपूर्ण अभियान है। जिसके माध्यम से हम न सिर्फ बच्चों में होने बाली बीमारियों को समय पर पहचान कर बच्चों में होने बाली मृत्यु दर में कमी ला सकते है, बल्कि विटामिन ‘ए‘ के माध्यम से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर बच्चों में होने
वाली बीमारियों के सम्भावित खतरों से उनको सुरक्षित रख सकते है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सतत मॉनिटरिंग कार्य जिला एवं ब्लॉक अधिकारीयों द्वारा किया जावे एवं कार्य में लापरवाही करने बाले कर्मचारियों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाये।
अभियान के मध्य में मिड टर्म रिव्यू मीटिंग का आयोजन कर कार्य की मध्य कालीन समीक्षा की जावेगी। जिससे समयानुसार आवश्यकता पडने पर सुधार किया जा सके। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी बीएमओं के माध्यम से कार्य की गुणवत्ता की निगरानी की जाये। इस अभियान का लाभ जिले
के सभी हितग्राही बच्चों को प्रदान किया जावे।एन.आई.के सभागीय समन्वयक मिर्जा रफीक बेग ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि आपके जिले में दस्तक अभियान का आयोजन 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक किया जाना है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ एवं महिला बाल बिकास विभाग की
संयुक्त टीम द्वारा समस्त 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ‘ए‘ की खुराक पिलाई जावेगी। इसके साथ ही खुराक की जानकारी एमसीएच कार्ड में दर्ज की जाए। डीआईओ डॉ डी के सोनी ने कहा कि विटामिन ‘ए‘ बच्चों के लिये अत्यन्त आवश्यक पोषक तत्व है, जिसके माध्यम से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।
इसके साथ ही विटामिन ‘ए‘ खुराक बच्चों में होने वाली रतोंधी, खसरे एवं त्वचा सम्बन्धित रोगों की रोकथाम में भी सहायता करती है। इसलिए समस्त पालक इसका सेवन अपने बच्चों को आवश्यक रूप से करवायें, इसके लिए हमें उन्हें प्रोत्साहित करना होगा।