आगर मालवा जिले में एक शिक्षक की ओर से नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सुसनेर तहसील के गांव बराई के शासकीय स्कूल में 8 फरवरी को परीक्षा के दौरान यह घटना हुई। शिक्षक राजकुमार माली
ने नौवीं कक्षा की छात्रा को परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन देकर उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया।सोयत कला थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने मंगलवार को बताया कि घटना उस समय हुई जब परीक्षा समाप्त होने के बाद अन्य छात्र जा चुके थे और पीड़िता अकेली रह गई थी। आरोपी शिक्षक ने इस मौके का फायदा उठाते हुए छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।
पीड़िता की किस्मत से उसकी एक सहेली वहां पहुंच गई, जिससे वह बच गई।पीड़िता ने अपने पिता, चाचा और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढें – India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, Best Job जाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,अंतिम तिथि
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip